सहारा.

ज़माने मे कोई ना सहारा नज़र आया,
बस तुही एक हमारा नज़र आया,
तेरे ईश्क मे इस कदर बहते रहे,
ना तुफान नज़र आया ना किनारा नज़र आया।

तनहा.

ऑंख से ऑंख मिलाता है कोई,
दिल को खिंच लिये जाता है कोई,
बहुत हैरत है के भरी मेहफील में,
मुझ को तनहा नज़र आता है कोई।

नज़रे !

माना के आपकी नज़रो मे कुछ नही है हम,
मगर उनसे जाकर पुछो जिन्हे हासिल नही है हम।

लम्हा.

हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने,
आंखो को एक चांद दिखा दिया आपने,
हमे जिंदगी तो दि किसी और ने,
पर प्यार इतना देकर जिना सिखा दिया आपने !

याद.

याद दिलसे जाने ना देंगे,
तेरे जैसा आशिक खोने ना देंगे,
शराफत से कॉंटॅक्ट मे रहना,
वर्ना कान के निचे देंगे और रोने भी ना देंगे ।

सवाल.

आजभी कई सवाल है इस दिलमे,
प्यार का गम बेजुबान है इस दिलमे,
कुछ कह नही पाता ये दिल,
उस दिल के लिए आजभी प्यार है इस दिलमे ।

इश्क.

बगर जाने पहचाने इकरार ना किजीए
मुस्कूराकर दिल को बेकरार ना किजीए,
गुलाब भी दे जाते है जख्म गहरा कभी कभी,
हर गुलाब पर युं ऎतबार ना किजीए।

शिकवा.

हमे जिंदगी से कोई शिकवा नही,
कोई गिला नही की वो हमको मिला नही,
जिने के लिये उनकी यादो का सहारा बहोत है,
कोई गम नही जो वो दो कदम साथ चला नही।

शाम.

कभी इस तरह मेरे हमसफर,
सभी चाहते मेरे नाम कर,
अगर हो सके तो तु कभी,
मेरे नाम भी कोई शाम कर।