Showing posts with label दोस्ती. Show all posts
Showing posts with label दोस्ती. Show all posts

दोस्ती

ढल जाती है हर चीज वक्त के साथ
एक दोस्तीही है जो कभी बुढि नहीं होती

दोस्ती.

हर कर्ज दोस्तीका अदा करेगा कौन,

जब हमही नही रहेंगे तो दोस्ती करेगा कौन,

ए खुदा मेरे दोस्तो को सलामत रखना,

वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन ।

खंजर

यह सच है दोस्तो किसीसे प्यार ना करना,
कभी किसी का ऎतबार ना करना,
थाम के खंजर अपने ही हाथोमें,
बेदर्दी से अपने दिल पर वार ना करना ।

अपनी दोस्ती

अपनी दोस्ती फुलो कि तरह ना हो,
जो एक बार खिले और फिर मुरझा जाए,
बल्कि कांटो की तरह हो,
जो एक बार चुभे तो बार बार याद आए,

यार.

हर कोई हर किसीका यार नही होता,
हर दोस्त वफादार नही होता,
यह तो दिल मिलने की बात है,
वर्ना सात फेरो मे भी प्यार नही होता ।

दोस्ती मे दम.

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हू,

तुझे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हू,

है मेरी दोस्ती मे इतना दम,

अपनी ऑंख का आंसु तेरी आंख से गिरा सकता हू ।

वादा.

वादा ना करो अगर निभा ना सको,

चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको,

दोस्त तो दुनिया मे बहोत है,

पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कूरा ना सको ।

राहत.

उनके आनेकि उम्मीद लगाए बैठे है,
देखो हम खुद को भुलाये बैठे है,
वो आए तो मिले दिल को राहत,
अंधेरेमे दिल को जलाए बैठे है ।

दोस्ती.

सौ बेवफाई कबूल है एक वफाई के लिये,
सौ ऑसू कबूल है एक मुस्कूराहट के लिये,
हम तो मोहताज है आपके प्यार के लिये,
सौ दुश्मन कबूल है आपकी दोस्ती के लिये ।

धोखा.

दोस्ती करो तो धोखा मत देना,

अपने दोस्तको आंसूका तोहफा मत देना,

दिलसे रोये कोई तुम्हे याद करके,

ऎसा किसीको मौका मत देना.