जुदाई.

जमाने से नही तो तनहाई से डरता हू,
प्यार से नही तो रुसवाई से डरता हूं,
मिलनेकी उमंग बहोत होती है दिलमें,
लेकिन मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरता हूं ।

दोस्ती.

हर कर्ज दोस्तीका अदा करेगा कौन,

जब हमही नही रहेंगे तो दोस्ती करेगा कौन,

ए खुदा मेरे दोस्तो को सलामत रखना,

वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन ।

खुशी.

हमने जब कभी कोई खुशी महसुस की,
हर कदम पर आपकी कमी महसुस की,
दूर रहकर भी आपका प्यार कम ना हुआ,
यह बात हमने दिलसे महसुस की ।

दूरी.

कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कह देंगे ।

गुजारीश.

खुशीसे दिलको आबाद करना,
और गमसे दिलको आझाद करना,
हमे बस इतनी गुजारीश है आपसे,
कि हमे दिन मे एक बार याद करना !

राज.

राज दिलका दिल मे छुपाए है वो,
सामने आतेही नजर झुकाते है वो,
बात करते नही, या होती नही,
पर जब भी मिलते है मुस्कूराते है वो !!!

जिंदगी.

सबकी जिंदगी में खुशिया देनेवाले दोस्त,
तेरी जिंदगी मे कोई गम ना हो,
तुझे तब भी दोस्त मिलते रहे,
जब दुनिया मे हम ना हो।

खंजर

यह सच है दोस्तो किसीसे प्यार ना करना,
कभी किसी का ऎतबार ना करना,
थाम के खंजर अपने ही हाथोमें,
बेदर्दी से अपने दिल पर वार ना करना ।

अपनी दोस्ती

अपनी दोस्ती फुलो कि तरह ना हो,
जो एक बार खिले और फिर मुरझा जाए,
बल्कि कांटो की तरह हो,
जो एक बार चुभे तो बार बार याद आए,

नगर.

दिल वह नगर नही की आबाद हो सके,

पछताओगे सुनो यह बस्ती उजाड के ।

पल.

पल ही ऎसा था कि हम इंकार ना कर पाए,
ना थी जिनके बिना जिंदगी मुनासिब,
छोड दिया साथ उन्होने और हम सवाल भी ना कर पाए ।

ऑंसू

ये ऑंसू भी कम्ब्ख्त अजीब परेशानी है,
खुशी और गम दोनो की निशानी है,
समझने वालॊ के लिए अनमोल है,
ना समझ को सिर्फ पानी है ।

दिवाने.

नजर झुकी तो पैमाने बने,
दिल टुटे तो मैखाने बने,
कुछ ना कुछ तो जरुर है आप मे,
युं ही नही हम आपके दिवाने बने ।

यार.

हर कोई हर किसीका यार नही होता,
हर दोस्त वफादार नही होता,
यह तो दिल मिलने की बात है,
वर्ना सात फेरो मे भी प्यार नही होता ।

तस्वीर.

बिखरे ऑसुमे मोती हम पिरो ना सके,
उनकी यादमे सारी रात सो ना सके,
बह ना जाए ऑसु मे उनकी तस्वीर,
यही सोच कर हम रो भी ना सके ।

जिंदगी.

लम्हो मे जो कट जाए वो क्या जिंदगी,

ऑसुओ मे जो बह जाए वो क्या जिंदगी,

जिंदगी का फलसफां हि कुछ और है,

जो हर किसी को समझ आए वो क्या जिंदगी ।

खुदा.

मजा तो हमने इंतजार मे देखा है,

चाहत का असर प्यार मे देखा है,

लोग ढुंढते है जिसे मंदिर मस्जिद मे,

उस खुदाको मैने आपमे देखा है

दोस्ती मे दम.

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हू,

तुझे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हू,

है मेरी दोस्ती मे इतना दम,

अपनी ऑंख का आंसु तेरी आंख से गिरा सकता हू ।

जिंदगी.

जिंदगी एक सजासी हो गई है,

गम के सागर मे कुछ इस कदर खो गयी है,

तुम आजाओ वापिस ये गुजारिश है मेरी,

शायद मुझे तुम्हारी आदत सी हो गई है ।

मोहब्बत.

जब कभी मोहब्बत करो हमसे ही करना,

दिलकी बात जुबॉंपर आये तो हमसे ही कहना,

ना कह सको तो वो प्यारी ऑंखे झुका लेना,

हम समझ जायेंगे तुम कुछना कहना ।

वादा.

वादा ना करो अगर निभा ना सको,

चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको,

दोस्त तो दुनिया मे बहोत है,

पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कूरा ना सको ।

चेहरा.

कभी तो अपना चेहरा छुपा लिया करो,
शर्माके कहीं चांद निकलनाही ही छोड दे !!!

राहत.

उनके आनेकि उम्मीद लगाए बैठे है,
देखो हम खुद को भुलाये बैठे है,
वो आए तो मिले दिल को राहत,
अंधेरेमे दिल को जलाए बैठे है ।

सवेरा.

सवेरा क्या हुआ सितारो को भूल गये,
सुरज क्या निकला चांद को भूल गये,
गुजरे क्या कुछ पल आपके बिना,
आपको लगा की हम आपको भूल गये ।

चाहत.

इस कदर हम यार को मनाने निकले,
उसकी चाहत के हम दिवने निकले,
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा,
तो उसके होठॊंसे वक्त ना होनेके बहाने निकले ।

ख्याल.

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है ॥
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है॥
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है ॥

दोस्ती.

सौ बेवफाई कबूल है एक वफाई के लिये,
सौ ऑसू कबूल है एक मुस्कूराहट के लिये,
हम तो मोहताज है आपके प्यार के लिये,
सौ दुश्मन कबूल है आपकी दोस्ती के लिये ।

ऑंसु

ऑंसुओ के गिरने की आहट नही होती,
दिलके टूटने की आवाज नही होती,
अगर होता खुदा को एहसास दर्द का,
तो ऊसे दर्द देने की आदत नही होती !

दुनिया.

सभी को सबकुछ नही मिलता,

यह दिलवालोकी दुनिया है दोस्त,

किसीसे दिल नही मिलता तो कोई दिलसे नही मिलता !

हम.

कोई ख्वाब इन ऑंखोने सजायाही नही,
हमारे दिल की गहराई को कोई समझ पायाही नही,
किसी को हमारी कमी मेहसुस हो,
खुदाने हमे ऎसा बनायाही नही.

खुशी.

तुम मुझे भुल कर तो देखो,
हर खुशी रुठ जाएगी,
जब अकेले तुम बैठोगी,
खुद-ब-खुद मेरी याद आएगी.

जिंदगी.

मुझे इस बात का गम नही कि बदल गया जमाना,
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो, कहीं तुम ना बदल जाना

धोखा.

दोस्ती करो तो धोखा मत देना,

अपने दोस्तको आंसूका तोहफा मत देना,

दिलसे रोये कोई तुम्हे याद करके,

ऎसा किसीको मौका मत देना.

गम.

जो मेरे हाल पर हसता होगा ।
ऊसका गम मुझसे कुछ जादा होगा ॥